मैड्रिड
बार्सिलोना क्लब के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना की टीम ने कोपा डेल रे फुटबॉल के क्वॉर्टर फाइनल में आसानी से प्रवेश कर लिया। मेसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने सेल्टा विगो को 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। बार्सिलोना ने सेल्टा विगोको 6-1 के औसत से शिकस्त दी। लीवरपूल से बार्सिलोना में आए कोटिन्हो की मौजूदगी में यह पहला मैच था। मेसी ने 13वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके दो मिनट बाद ही उन्होंने टीम का दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मेसी ने जोर्डी अल्बा (28वें मिनट) के एक गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई। लुइस सुआरेज ने मुकाबले के 31वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया। हाफ टाइम तक स्कोर 4-0 से बार्सिलोना के पक्ष में रहा। इवान रैकिटिक ने 87वें मिनट में बार्सिलोना का पांचवां गोल दागा। इससे पहले एस्पेनियोल ने लेवांटे को 2-0 से हराया जबकि सेविला ने कैडिज को 2-1 से मात दी।