“यूके लॉकडाउन” कोरोना के कारण यू के के हालात बिगड़ते हुए दिख रहे है।
यूके में अभी कोरोना से 18 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है यूके की जनसंख्या 6.5 करोड़ के मुताबिक़ ये बहुत बड़ी तादाद है।
सोमवार को ही यूके में 27000 कोरोना के केस सामने आए है
जिसके कारण अब वहाँ के प्रधानमंत्री बोरिस जोनसन ने यूके में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया है।
Also Read कितना अच्छा और कितना घातक होता है लेज़र स्किन ट्रीटमेंट जाने ….
सकोटलैंड में पहले ही लॉकडाउन लगाया जा चुका है।
बस आवश्यक समग्री से सम्बंधित दुकाने चालू रहेंगी। स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे।
यूके में कोरोना के स्ट्रेन के कारण वहाँ के हालत बिगड़ते नज़र आ रहे है।
वहाँ की सरकार स्ट्रेन को लेकर काफ़ी परेशानी झेल रही है। ठंडा देश होने के कारण वहाँ एसे हालात बने हुए है।
सरकार का कहना है की स्ट्रेन साउथ अफ़्रीका से फैला है ना की यूके से।
परंतु अभी समय ये देखने का नहीं है की ये कहाँ से फैला है
अभी कोशिश ये होनी चाहिए की जिस से ज़्यादा ज़्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।