दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की दीवानगी के पीछे उनके प्रशंसकों का भी बड़ा हाथ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत के फैन गोपी बचपन से ही रजनीकांत के फैन हैं। गोपी, रजनीकांत की हर फिल्म के रिलीज पर अपने शहर के 1000 गरीबों को चेन्नई लाकर मूवी दिखाते हैं। उनका मानना है कि रजनीकांत ही उनके भगवान हैं। गोपी ने बताया कि 1000 लोगों को कई साल से फिल्म दिखाने की वजह से उन पर 1.5 लाख का कर्ज भी हो गया था। ब्याज समेत ये रकम 2.5 लाख हो गई थी।