Bollywood khabar रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) बॉलीवुड की इंडस्ट्री में अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने आ रही है।
(रश्मिका मंदाना )कन्नड़ और तेलगु (sauth indian ) के फ़िल्म जगत में सबकी चहेती और होणार कलाकार अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम लेने को तैयार।
अब हिंदी जगत में दिखायेगी अपनी अदाकारी। दरअसल (Siddharth Malhotra) सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने
वाली फ़िल्म “मिशन मजनू” (Mission Manju) जिंसमे उनके साथ लीड रोल में नजर आएगी (Radhika Mandaana) रश्मिका मंदाना।
जिसके डायरेक्ट ( Shantanu Bachi) शांतानु बागची है
इसमें रोनी स्क्रूवाला मिशन मजनू के निर्माण के लिए निर्माता अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ सहयोग करेंगे।
वैसे तो सिद्धार्थ ने कई एक्शन मूवी में काम किया है
चाहे वो “एक विलन” हो या “मरजवां” या फिर “शेरशाह” जैसे कई मूवी,
जिंसमे इनके काम को सरहाया भी था। अगर हम मिशन मंजनू फिल्म की बात करें,
तो यह 1970 के दशक की (Real story)वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है
और यह पाकिस्तान में भारत के साहसी मिशन की कहानी पेश करेगी।
इस कहानी में रश्मिका एक मुख्य करिदार के रूप में दिखेंगी,
सिद्धार्थ और रशिमका की खूबसूरत जोड़ पहेली बार नजर आएगी।
आपको यह भी बता दे कि इस मूवी में सबसे बेहटररिं कलाकार जो हर मूवी में जान डालने का काम करते है
कुमुद मिश्रा और शारिब हासमी भी आएंगे नज़र। फ़िल्म में एक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग एजेंट के रूप में काम किया गया,
जो एक ऐसे ऑपरेशन के लिए पाकिस्तान गया,
जिसने दोनों देशों के रिश्ते को हमेशा के लिए बदल दिया गया।
हालांकि इस मूवी के शूटिंग का उद्घाटन हो चुका है
जो 2021 में में आने वाली है फिलहाल इस मूवी की डेट अभी तक निर्धारित नाह किया गया है
इस मूवी में सिद्धार्थ अपने हाथ मे बंदूक की गन को लेते हुए नजर आएंगे।
यह मूवी उनकी बाकियों की मूवी से जरा हट कर रहेगी।
जिसका इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है।