बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी के 24 साल पूरे होने पर खुशी जतायी है।
करिश्मा कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन्हीं फिल्मों में से एक ‘राजा हिदुंस्तानी’ की रिलीज के 24 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘राजा हिदुंस्तानी’ के गाने ‘आए हो मेरी जिंदगी में’ की छोटी क्लिप शेयर की है। इसके साथ करिश्मा कपूर ने कैप्शन लिखा, ‘राजा हिंदुस्तानी के 24 साल’
गौरतलब है कि फिल्म में करिश्मा कपूर के साथ आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म ‘राजा हिदुंस्तानी’ की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमती है। टैक्सी ड्राइवर को एक अमीर लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म में आमिर खान ने टैक्सी ड्राइवर की और करिश्मा कपूर ने अमीर लड़की का रोल निभाया था। धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी ‘राजा हिदुंस्तानी’ में करिश्मा कपूर और आमिर खान के अलावा कुणाल खेमू, सुरेश ओबेरॉय, जॉनी लीवर, अर्चना पूरन सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।