बिग बॉस14 के फिनाले में महज रह गए कुछ ही दिन।
जिसका इंतज़ार था आखिर वो खड़ी आने को है तैयार।
बिग बॉस14 जितने के लिए हो गए अब घर के कॉन्टेस है तैयार,
कल के एपिसोड में दिखा दी खूबसूरत सी ट्राफी जिसको पाने के लिए घर के सदस्य अपनी जगह बना रहे है।
बिग बॉस में अब रह गए है! रुबीना, राहुल, अली गोनी,
राखी सावंत और निक्की तम्बोली जो फिनाले की और
अपनी जीत से कुछ कदम बाकी है.
बिग बॉस में अब रह गए बिग बॉस फिनाले में रुबीना देलक,
राहुल वैद्य,अली गोनी,राखी सावंत और
निक्की तम्बोली जो फिनाले की और
अपनी जीत से कुछ कदम बाकी है.
आज के एपिसोड में बताया जाएगा कि राहुल,
रुबीना से बिग बॉस के आखिर हफ़्ते में सारी ग़लतफेमी को दूर कर रहे है।
जिंसमे बताया जाएगा कि राहुल रुबीना के लिए गाना गाएंगे,
जिंसमे दोनों के बीच डांस थोड़ी मस्ती भी देखने को मिलेगी।
फिलहाल लग यही रहा है कि दोनो के बीच की कड़वाहट हट कर दोस्ती में तब्दील हो सकती है।
वही दूसरी तरह अली गोनी और राखी सावंत के बीच कहासुनी हो जाती है।
दअसल बिग बॉस में देवोलिना को कर दिया है
बेघर जो कि एजाज खान की जगह पर आई थी
उनकी कमी पूरी करने लेकिन अफसोस की बात यह है
कि देवोलिना, एजाज की कमी को पूरी नहीं कर पाई ।
हालांकि बिग बॉस14 फिनाले में महज एक हफ्ता ही बचा है
जिंसमे देखना यह होगा कि कौन जाएगा फिनाले की ओर किसे मिलेगी ट्राफी।