सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद रिया चक्रवर्ती एक महीने जेल में रहने के बाद अभी ज़मानत पर है।
उनके जेल से बाहर आने एक मुश्किल हल तो हुई परंतु उनके सामने एक नई समस्या आ खड़ी हुई है।
वो अभी सांताक्रूज़ में जिस सोसायटी में रह रही थी(रिया चक्रवर्ती) वहाँ पर लोगों ने एतराज़ जताया की आए दिन
मीडिया के कारण उन लोगों के दैनिक कार्यों में मुसीबत हो रही है जिस से उन्हें घर ख़ाली करने को कहा गया।
Also Read काजोल की तृभंगा में दिखेगा उनका भावनात्मक रूप
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला की वो खार इलाक़े में घर तलाशते देखी गई है।
एक विडीओ में उनके पिता और माँ घर देखते नज़र आ रहे है।
सुशांत केस के बाद से ही आए दिन मीडिया का जामवड़ा उनकी सोसायटी के बाहर लगा रहता है।
जिसके चलते उन्हें घर ख़ाली करने का दवाब बनाया जा रहा है।