road accident
accident of varanasi

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लोहता क्षेत्र में बुधवार को ट्रक से कुचलकर एक महिला एवं

उसकी दुधमुंही बेटी की मृत्यु हो गई।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान रोहनियां क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी नेहा (30)

और उसकी करीब आठ माह की मासूम बेटी गुड़िया के रुप में हुई है।

बच्ची अपनी मां की गोद में थी।

महिला अपने पति अभिषेक के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रही थी कि तभी अकेलवा-गंगापुर-मोहनसराय

मार्ग पर दयालपुर गांव में एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

Also Read दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी दी विजय दिवस पे शुभकामनाएं

मां-बेटी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल पर यातायात जाम कर दिया।

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

वे लोगों को समझा-बुझाकर यातायात
बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

Previous articleदिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी दी विजय दिवस पे शुभकामनाएं
Next articleमुनाफे के लिए जनता को लूट रही है सरकार: कांग्रेस