उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लोहता क्षेत्र में बुधवार को ट्रक से कुचलकर एक महिला एवं
उसकी दुधमुंही बेटी की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान रोहनियां क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी नेहा (30)
और उसकी करीब आठ माह की मासूम बेटी गुड़िया के रुप में हुई है।
बच्ची अपनी मां की गोद में थी।
महिला अपने पति अभिषेक के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रही थी कि तभी अकेलवा-गंगापुर-मोहनसराय
मार्ग पर दयालपुर गांव में एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
Also Read दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी दी विजय दिवस पे शुभकामनाएं
मां-बेटी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल पर यातायात जाम कर दिया।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
वे लोगों को समझा-बुझाकर यातायात
बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।