वेस्ट बैंक की सुदूर हर यहूदी बस्ती को बचाए रखा जाएगा
नेतन्याहू

यरुशलम – इजराइल (Israel) को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Netanyahu) ने सितंबर में प्रस्तावित आम चुनाव से पूर्व यहूदियों को विश्वास दिलाया है कि वेस्ट बैंक की हर, यहां तक कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में बसी यहूदी बस्तियों को भी खत्म नहीं होने दिया जाएगा।

(Israel )इज़राइली मीडिया का अनुमान था कि जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यरुशलम को इज़राइल की राजधानी और गोलन पहाड़ी को देश के एक हिस्से के तौर पर मान्यता देकर नेतन्याहू को बहुमूल्य राजनीतिक पुरस्कार दिया है, उसके बदले में ट्रम्प को भी उसका फायदा मिलने उम्मीद हो सकती है, जब उन्होंने इज़राइल-फलस्तीनी शांति के लिए अपने बहुप्रतीक्षित प्रस्तावों का खुलासा किया।

नेतन्याहू ने इज़राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रेवावा की एक बस्ती में लोगों को बताया, ‘हम कोई भी शांति योजना में किसी भी बस्ती को खत्म नहीं होने देंगे।’ उन्होंने हिब्रू में कहा, ‘मैं बस्तियों के समूह और पृथक बस्तियों के बीच कोई अंतर नहीं करता। मेरी नज़र में हर ऐसा स्थान इज़राइली है।’

Previous articleइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में फाइनल की जंग
Next articleसदन में नरोत्तम मिश्रा की बातों का जवाब नहीं दे पाए विधायक मंत्री