चीन ने शाओमी के स्मार्टफोन को लांच किया है जो कि चीन जानी मानी कंपनी है
शाओमी का नया मॉडल जिंसमे लंबे ब्रेक के बाद Redmi Note 10 pro max , redmi note 10
Buy from amazon click on the image get Discount
और रेडमी नोट10 प्रो। जहां कंपनी ने गुरुवार को वर्चुअल लॉन्च इवेंट में रेडिमिस के मोबाइल फ़ोन को लांच कर दिया है
इसमें देखने को मिलेंगे नए फीचर जहां पर तीनो स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन के साथ
104mp कैमरा भी और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी नजर आएंगी।
जहां 3 स्मार्ट फ़ोन में से 2 स्मार्टफोन में होगा 4G और वहीं एक स्मार्टफोन में होगा 5G।
तो आइए Redmi note10 जिंसमे आपको बताएंगे कौनसे होंगे इसमें नए फीचर जिसे खरीदने पर हो जाएंगे बेकाबू।
तो आईये जानते है-
Redmi Note10 की तो इस फ़ोन में एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी
जिसका साइज 6.4इंच, इसका कैमरा 48mp होगा ।4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
सबसे महत्वपूर्ण बात इसमें 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर है।
जिंसमे सेल्फी के लिए, रेडमी नोट 10 में 13MP का फ्रंट कैमरा है।
Redmi Note 10, 16 मार्च से शुरू होने वाले Mi.com, Amazon.in, Mi Home
Compare price on amazon click on the image
और Mi Studio स्टोर पर उपलब्ध होगा. अब बात करें Redmi note 10 pro
तो इसका साइज 6.67 इंच का फुल एचडी और सुपर AMOLED डिस्प्ले है
जो कि 120hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, इसका कैमरा 64 mp क्वाड कैमरा
2X जूम के साथ 5MP सुपर मैक्रो सेंसर, 118 डिग्री FOV के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर
और 2MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, Redmi Note 10 Pro में फ्रंट में 16MP का कैमरा शामिल है।
Redmi Note 10 pro max 10 प्रो मैक्स में 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है
इसके साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट। साथ ही इसमें एचडीआर 10सपोर्ट दिया है।
2X ज़ूम के साथ 5MP सुपर मैक्रो सेंसर, 118 डिग्री FOV के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर,
और 2MP डेप्थ सेंसर। जिसका कैमरा 108 MP क्वाड कैमरा ऐरे शामिल है।
यहाँ तक कि सेल्फी के लिए, Redmi Note डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर शामिल है।
Redmi Note 10 की भारत में कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है
और Redmi Note 10 Pro की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।
आखिर में सबसे महंगा और शानदार Redmi Note 10 Pro Max आता है,
जिसकी कीमत 18,999 रुपये से होगी शुरुआत। हालांकि कयास लगा रहे है
कि redmi note 10 Amazon में उपलब्ध हो गया है।
हालांकि इस स्मार्टफोन में नए कलर भी होंगे शामिल जिसको देख कर लेने का हो जाएगा मन। जिंसमे नए फीचर और भी ज्यादा देखने को मिलेंगे।