मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से श्री नेहरु की जयंती ‘बाल दिवस’ पर सभी बच्चों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बच्चे अनंत शक्ति के भंडार रहते हैं और उन्हें अपनी शक्ति पहचानकर लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों के सफल, खुशहाल और समृद्ध जीवन के लिए कामना की है।