सनी लियोन (sunny leone) पर केरला क्राइम ब्रांच में हुई शिकायत दर्ज लगाया मैनेजर ने उन पर आरोप।
सनी लियॉन के सामने यह कौनसी मुश्किल घड़ी आ गई है
Celebrities news जिंसमे अब पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाना उनकी मजबूरी हो गया है ।
मैनजर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप और बताया 5 इवेंटको तय करने के बाद पैसा लेकर हो गई फरार।
सन्नी लियोन (sunny Leone case) पर लगाया धोखाधड़ी बक आरोप,
केरला क्राइम ब्रांच में जारी हो पूछताछ।
सन्नी लियोन पर लगाया धोखाधड़ी बक आरोप, केरला क्राइम ब्रांच में जारी हो पूछताछ।
केरला क्राइम ब्रांच (kerla crime branch) में एक इवेंट मैनजर ने कोच्चि में धोखधड़ी का केस दर्ज कर दिया है।
सनी लियोन को पेरुम्बावूर के एक इवेंट में शामिल ना होने की वजह से शियास द्वारा
उनके खिलाफ एक शिकायत के आधार पर बुक किया गया है,
उन्हें वजह बताते हुए यह कहा कि सनी लियॉन ने कई इवेंट्स में आने का वादा देकर 29 लाख रुपये लिए थे।
हालांकि जब पुलिस ने पूछताछ की तो ,
अभिनेत्री सन्नी लियोन ने यह काबुल किया कि उन्हें मैनजर से 29 लाख रुपए लिए थे।
लेलिन किसी कारण वश इवेंट करने की डेट उनके मुताबिक नही हो पा रही थी जिस वजह से यह मामला हो गया।
फिहलाल अब सन्नी लियोन के बयां से पुलिस जांच पड़ताल करेंगी।