Bhopal Samachaar – राजधानी भोपाल में इन दिनों पानी की समास्या को लेकर सभी लोग परेशान हैं।
बड़े तालाब का जल स्तर भी तेजी से घट रहा है। आलम ये हैं की अपर लेक पर बनी मज़हार पर पैदल जाया जा सकता हैं। पिछले साल कम बारिश होने की वजह से इस साल काफी दिक्कत हो रहीं हैं। बता दे की सोमवार को पानी का जल स्तर डेड स्टोरेज लेवल से भी एक फिट कम (1651 फिट) पहुंच गया। यदि अगर आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो ये जल स्तर 1650 फिट तक पहुंच सकता है।
बताते चले की निगम अधिकारियों ने अनुमान था की 30 जून तक 1652 फिट तक पहुंचेगा। लेकिन मई की अंत तक ही तालाब का जल स्तर 1652 फिट यानी डेड स्टोरेज लेवल तक पहुंच गया था। डेड स्टोरेज लेवल होने की वजह से आधा दर्जन स्थानों पर लगे मोटर पानी नहीं खींच पा रहीं हैं। पंप से तालाब का जल स्तर 30 मीटर से अधिक दूर खिसक गया है। चैनल के माध्यम से पानी को पंप तक पहुंचाया जा रहा है। निगम अधिकारियों का कहना हैं की जब तक तालाब का जल स्तर 1655 फिट तक पहुंच जाता। जब तक पानी सामान्य रूप से खेचा जाना मुशिक हैं।