मुंबई 19 अप्रैल – बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म सिंबा
उनकी सुपरहिट फिल्म सिंघम जैसी नहीं होगी।
रोहित शेट्टी इन दिनों रणवीर सिंह को लेकर फिल्म सिंबा बना रहे हैं। उनकी इस फिल्म में रणवीर एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं लोगों ने इसकी तुलना अभी से रोहित की हिट फिल्म रही सिंघम से कर रहे हैं।
रोहित ने कहा है कि सिंबा, सिंघम जैसी फिल्म नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि यह सच है कि सिंबा में रणवीर पुलिसवाले की भूमिका में हैं लेकिन सिंघम और सिंबा की स्टोरीलाइन पूरी तरह से अलग है। पुलिस की भूमिका को दूसरी कहानी के साथ गढ़ना टफ था। फिल्म की कहानी बाजीराव सिंघम से बिल्कुल अलग है और सिंबा का किरदार भी। सिंबा नोटोरियस है, फ्लैमबॉयेंट और उसकी एनर्जी भी पूरी तरह से अलग है।
उनका मानना है कि रणवीर सुपरस्टार हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म की लीडिंग लेडी सारा अली खान के बारे में कहा है कि वह खुद को रिस्ट्रिक्ट नहीं कर रही हैं और खुल कर काम करने को तैयार हैं। उन्हें खुशी है कि सारा हर तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं और वह किसी एक ही तरह की फिल्म करने के लिए खुद बाध्य नहीं कर रही है, जो कि उसके करियर के लिए ठीक भी है। यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।
प्रेम, उप्रेती
वार्ता