दबंग के भैया जी सोनू सूद ने विलेन का रोल जितनी सिद्दत से निभाया था
उस से कही ज़्यादा वो रियल ज़िंदगी में हीरो का किरदार निभाने में व्यस्त है।
कोरोना संकट काल के संकटमोचन कहे जाने वाले सूद के एक फ़ैन ने उनके लिए जो तस्वीर बनाई
वो आप सोच भी नहीं सकते की कैसे बनी होगी।
हाँ बेशक पेंसिल का प्रयोग तो हुआ ही है
परंतु आपके दिमाग़ में चल रहा होगा की पेंसिल और हाथ से ही काग़ज़ पर तस्वीर बनाई जा सकती है
Also Read कोरोना काल के संकटमोचन सोनू सूद का बढ़ा रुतबा
पर इनके एक फ़ैन ने पेंसिल काग़ज़ और अपने एक हाथ नहीं बल्कि दोनो हाथो और अपने मुँह से
एक साथ तीन स्केच बनाए आपको तस्वीर में दिख रहा होगा बीच में बना स्केच मुँह में पेंसिल पकड़कर बनाई गई है।
ये उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया डॉक्टर आर्टिस्ट हर्ष द्वारा
पोस्ट किया गया था जिसे सोनू ने रिपोस्ट किया।