सौरभ गांगुली को माइनर हार्ट अटैक
BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को माइनर हार्ट अटैक हुआ थोड़ी देर पहले उन्हें कलकत्ता
के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उनकी प्राईमरी एंजिओप्लास्टि हुई ।
उनकी हालत अभी पुरी तरह ठीक है और अभी वे ख़तरे से बहार है।
अभी उनके साथ उनका पूरा परिवार अस्पताल में उनके साथ है।
Also Read नहीं रहे बूटा सिंह, कांग्रेस को बड़ी क्षति
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सोशल मीडिया में कहा की वो स्तब्ध है एवं उन्होंने
उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ जय शाह, टीम इंडिया के कप्तान कोहली,
रवि शास्त्री ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की।