कोलकाता – लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)TMC छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) BJP में जाने वाले नेताओं को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने पार्टी का कचरा बताया है। उन्होंने टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं को लालची और भ्रष्ट बताया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बॉनगॉन से तृणमूल विधायक विश्वजीत दास, 12 पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।
इस पर प्रतिक्रिया करते हुए मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने कहा कि हमारी पार्टी कचरा बाहर फेंक रही है। भाजपा उसे जमा कर रही है।
उन्होंने कहा वह गद्दारों द्वारा कब्जा किया गया स्थान पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को देंगी। ममता ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने अभी पार्टी को छोड़ने का निश्चय नहीं किया है, उन्हें भी जल्द से जल्द पार्टी छोड़ देनी चाहिए। मंगलवार को टीएमसी विधायक और पार्षदों के साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता प्रसन्नजीत घोष ने भी भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली है।