(अनपुम खेर)
स्पेशल26 मूवी (Special 26) को पूरे 8 साल हो चुके है
जिंसमे कई बेहतरीन कलाकार ने रोल बाद बखूबी से निभाया है।
अनपुम खेर के साथ (akshay Kumar) अक्षय कुमार, (kajal agrawal) काजल अग्रवाल,
(Manoj vajpayee)मनोज वाजपेयी, (Jimmy Shergill) जिम्मी शेरग्रील जैसे काबिल कलाकार है,
जिसके डायरेक्ट (Neerj Pandey) नीरज पांडे है यह मूवी 2013 में रिलीज हुई थी।
जिसने काफी नाम भी कमाया है।
Also Read रश्मिका मंदाना बॉलीवुड की इंडस्ट्री में अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने आ रही है।
इस मूवी को जनता ने काफी पसंद भी किया जो
कि पूरी दुनियाभर में कमाई 103 करोड़ के लगभग भी रही।
हालांकि सदाबहार अभिनेता अनुपम खेर ने स्पेशल26 मूवी के 8 साल पूरे होनेखुशी
व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम में मूवी से जुड़ी कुछ पल को साझा करते शेयर किया।
अनुपम खेर ने आगे अपनी फ़िल्म से जुड़ी हुई बात कही और यह कहा कि यह मेरी
सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है जो कि इसके रिलीज को 8 साल पूरे हो गए है।
साथ ही डायरेक्ट के बारे में तारीफ करते हुए यह भी
कहा कि neerajpofficial ने हम सभी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
आशा है कि वह जल्द ही # स्पेशल 26 का भाग 2 बन लेंगे।
अनुपम खेर ने स्पेशल26 के भाग 2 का जिक्र करते यह उम्मीद भी दिलाई की जल्द ही यह मूवी आने वाली है।