जमकर ट्रेंड कर रहा है आंदोलनजीवी शब्द. जानिये क्या हैं इसके मायने
(आंदोलनजीवी शब्द)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(narendra modi)ने आज राज्यसभा में एक दमदार भाषण दिया जिसमें उन्होंने गंभीर
मुद्दों पर अपनी बात रखने के साथ कई बातों को लेकर विपक्ष पर चुटीले तंज भी कसे
देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मोदी ने जमकर निशाना बनाया और आंदोलन का समर्थन
कर रहे कुछ लोगों को आन्दोलनजीवी (aandolanjivi)परजीवी की संज्ञा दे डाली
PM मोदी ने अपने ब्यान में कहा कि देश श्रमजीवी और बुद्धिजीवी जैसे शब्दों से परिचित है
लेकिन पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है और वह है ”आंदोलनजीवी”।
उन्होंने कहा, ”वकीलों का आंदोलन हो या छात्रों का आंदोलन या फिर मजदूरों का।
ये हर जगह नजर आएंगे।
Also Read राज्यसभा में गरजे मोदी, वैदिक मंत्रों से विपक्ष को दिया जवाब।
कभी परदे के पीछे, कभी परदे के आगे।
यह पूरी टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकते। हमें ऐसे लोगों को पहचानना होगा।
वह हर जगह पहुंच कर वैचारिक मजबूती देते हैं और गुमराह करते हैं।
ये अपना आंदोलन खड़ा नहीं कर सकते और कोई करता है तो वहां जाकर बैठ जाते हैं।
यह सारे आंदोलनजीवी परजीवी होते हैं।”
हालाँकि अपने इस तंज में मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन फिर भी कांग्रेस के कई
नेता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषन समेत कई लोग मोदी के बयान का विरोध कर रहे हैं
साथ ही ये शब्द मोदी के भाषण के बाद से लगातार ट्रेंड भी कर रहा है