बिगबॉस १४ के कंटेस्टेंट अली गोनी इस शो में अपनी फ्रेंड जैस्मिन के लिए आए थे वहीं उनके आते ही निकी ने जान शानू से अपनी दोस्ती तोड़ ली थी।
और अपने दिल में अली के लिए पसंद का इज़हार पवित्र के सामने किया था।
लेकिन जहाँ बिगबॉस के घर क लोग अली और जैस्मिन की दोस्ती को प्यार में बदलने में लगे हैं.
वहीँ निकी अपनी चाहत का इज़हार करने क लिए तैयार हे
निकी :अली और जेस्मिन सिर्फ दोस्त है
विडिओ मैं निकी राखी को कहती हे की अली और जेस्मिन सिर्फ दोस्त हैं और वो उसकी गैलफ्रेंड नहीं है।
वहीँ राखी उनसे कहती है तो फिर क्या हे तुम भी पीछे मत हटना अपनी चाहत के लिए खड़ी रहना। फिर निकी कहती हैं में तो बोलने वाली हूँ।
अगर अली मुझे आकर पूछता है तो में तो कह दूंगी की में आप को पसंद करती हूँ।
Also Read सलमान :अर्शी आप इस शो में एक टैग के साथ आई हैं “जानिए क्या है वो टैग”
इस बात पैर राखी कहतीं है मैं तो अली को बोलूगी तुमसे पूछने को।
अब देखना है क्या होता हे जब अली निकी तम्बोली से पूछते हैं और क्या फर्क पड़ता है।
जैस्मिन और अली के रिश्ते पे क्या अली और निक्की का प्यार शुरू होगा।
ये तो हमें आगे पता चलेगा तो देखते रही बैगबॉस 14।