डेटा चोरी
डेटा चोरी-इंदौर का 'स्वच्छता सर्वेक्षण' संबंधी डेटा चोरी

भारत के सबसे अधिक स्वच्छ शहरों में शुमार मध्यप्रदेश के इंदौर में ‘स्वच्छता के डेटा’ संबंधी कंप्यूटर की हार्डडिस्क चोरी हो गयी है।
शहर के तुकोगंज थाना के निरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम के एक कर्मचारी दीपक पोरवाल की शिकायत पर कल देर रात प्रकरण दर्ज किया गया है।


कर्मचारी दीपक पोरवाल का कहना है कि यहां एक कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण और स्मार्ट सिटी संबंधी कार्यों की योजना, आंकड़ों और अन्य जानकारियों को संपादित कर रखा जाता है। दीपावली के अवकाश के कारण 14 से 16 नवंबर तक कार्यालय बंद था। इस बीच कोई अज्ञात व्यक्ति डेटा चोरी कर ले गया। चोरी गए डेटा में लगभग तीन वर्षों की जानकारी है।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने,गौकैबिनेट के निर्णय का उमा ने किया स्वागत
Next articleराजनाथ बोले संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण करें युवा