पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसाँझा (diljit Dosanjha) ने अपने गाने से ही नही
बल्कि एक्टिंग में बॉलीवुड से लेकर पंजाबी फिल्मों में भी बहुत नाम कमाया है।
फिहलाल अभी तो किसान आंदोलन के चलते ट्वीटर में भी दिलजीत और
कंगना राणावत की आये दिन बहस बाजी देखने को मिलती है,
वही दूसरी तरफ दिलजीत की आने वाली फिल्म होंसला रख ( Honsala Rakh ) movie आ रही है।
जो कि खास बात है यह दिलजीत दोसाँझा के प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म है
दिलजीत दोसाँझा और शहनाज़ की पंजाबी मूवी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रहेगी।
जो कि 15 अक्टूबर 2021 में रिलीज होने वाली है।
जिंसमे उनके साथ (Shehnaaz grill) शहनाज़ ग्रिल भी फ़िल्म में दिखने वाली है।
आपको बता दे दिलजीत दोसाँझा (diljit Dosanjha) के साथ शहनाज़ ग्रिल पहली बार सिनमेमघरो में आ रही है
शहनाज़ ग्रिल (Shehnaaz grill) बिग बॉस13 की कंटेस्टेंट रह चुकी है
और अब बिग बॉस करने के बाद उनको एक के एक किसी न किसी एलबम में छा गई है।
दिलजीत के साथ पहली बार शहनाज़ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी,
जिंसमे इस फ़िल्म की मुख्य भूमिका सोनम बावज है जो कि पंजाब ऐक्ट्रेस है।
दिलजीत दोसाँझा का पोस्टर काफी वायरल हो रहा है जिंसमे एक छोटे से बच्चे को पीछे लिए है।
हालांकि शहनाज़ काफी ट्रेंड में चल रही है हर जगह खुद को एक्टिव रखती है ।
शहनाज़ आज कल हर जगह सुर्खियों में ही रहती है
चाहे उनका कोई एल्बम रिलीज से सम्बंधित हो या तो कभी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ किसी न किसी जगह मिल जाती है।
वैसे सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी को आज तक लोग पसन्द करते आ रहे है।