राजधानी दिल्ली में लगातार भयावह
होती जा रही कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी
लहर रविवार को राहत की खबर लायी,
दिल्ली में कोरोना-जब संक्रमण के केवल 3,235 नये मामले दर्ज किये गये जबकि 7,606 लोग स्वस्थ हुए।
इस दौरान कोरोना से संक्रमित 95 मरीजों की भी मौत हो गयी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के
3,235 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,85,405 हो गई। नये मामलों में
कमी के बीच कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। इस दौरान 7,606
और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 4,37,801 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके
हैं। इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर फिर से 90 फीसदी के पार 90.19 प्रतिशत
पर आ गयी।
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 95 और मरीजों की मौत होने से
इस महामारी से जान गंवाने वाले
लोगों की संख्या बढ़कर 7,614 हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को कोविड-19
से रिकाॅर्ड 104 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना
राहत की एक और बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय
मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या
4,466 और घट कर आज 39,990 रह गयी।
नये मामलों में कमी की वजह जांच की संख्या में कमी
आना भी बताया जा रहा है। इस दौरान कुल 21098
लोगों की कोरोना जांच की गयी।
गौरतलब है कि राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के पांच हजार से
अधिक नये मामले सामने आ रहे थे। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है
और यह संख्या चार हजार को पार कर 4358 हो गयी है।