नए साल
कई ज़मानो से लोग पैसा कमा रहें है
फ़ैक्ट्रिस करखनो में काम करके या फिर नौकरियाँ करके ये भी सही था।
लेकिन किसको पता था एक ज़माना ऐसा भी आएगा जब पूरी दुनिया घर पर बैठ जएगी।
और आज इस माहमारी में भले ही हम घर मैं क्यों न बैठ हो लेकिन हमारी ज़रूरतें नहीं रूकती हैं।
ऐसे मैं जब हमारी जॉब खतरे में हे या फिर चली गई हों। तब हमें सख्त ज़रूरत हे ऐसा काम ढूंढ़ने जो हम घर बेठे करसकते हों।
जानिए क्या हो सकते हे वो काम
सबसे पहले हमे बदल ते “ट्रेंड” को समझने की ज़रूरत है
ट्रेंड बहुत तेज़ी से बदल ते हैं इसलिए ज़रूरी हे की हमें मार्किट और ग्राहक को. की डिमांड पता हो।
अगर आप ड्रेस डिज़ाइन करना चाहते है तो बहुत ज़रूरी हैं आप को मार्किट की मालूमात हो।
आज कल कई ऐसी साइड्स है जहाँ आपको ट्रेंडिंग मटेरियल मिल सकते हैं।
सुइट्स,कुर्तीस,साडिस,किड्स वियर,मेंस वियर ब्रांड्स हर तरह के मटेरियल अवलेबल हैं।
बस आपको जानना है की क्या सेल करसकते है।
कड़ी मेहनत की जरूरत है
मेहनत का फल मीठा होता है ये कहावत तो सुनी होगी अपने।
नए साल मैं इस कहावत को अपनी जिंदिगी में लक्ष्य बनलीजिए क्युकी मेहनत के बग़ैर सफलता नहीं मिलती।
जब हमे पता होगा के हम किस तरह के लोगो में अपना प्रोडक्ट सैल कर सकते है।
तब हमे उनकी पसंद क अनुसार प्रोडक्ट मंगवऐ।
मार्कट का सर्वे ज़रूर करें
अगर आप सोचते हैं कि डिज़ाइन अपनी ही दुनिया में सिमटकर सफल हो सकते हो और
उन्हें अख़बार पढ़ने या टेलीविजन देखने की कोई ज़रूरत नहीं तो ऐसा नहीं है।
हमे मार्किट में क्या नया आया है लोगो को केसा लग रहा हे पब्लिक डिमांड क्या है।
आज कल क्या फैशन में है इन सब पे हमे वक़्त देना चाइये
इन सब बातों का धियान रखने से इस महामारी में आप घर बैठे ज़रूर पैसे कमा सकते हैं।