पट्रोल-डीज़ल
पट्रोल-डीज़ल के दामों में हुई फिर एक बार बृद्धि, जाने कितना हो गया है रेट

Breaking news live पट्रोल डीज़ल के दामों में जीएसटी लाने के लिए विपक्ष ने शुरू से ज़ोर दिया है

जिसे तात्कालिक सरकार अनदेखा किए जा रही है।

इसके दामों ने आए दिन होते इज़ाफ़े से परेशान आम जनता को हमेशा स्थापित किए गए दामों में ही तेल ख़रीदना पड़ता है।

अतिश्योक्तीपूर्ण बढ़ते दामों से त्रस्त होते देख राहुल गांधी अपने तंज कसने से कहाँ पीछे रह सकते थे।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा की मोदी सरकार में विकास हुआ है तो सिर्फ़ तेल के दामों में,

इस से वोनाम जनता को लूट रहे है टैक्स बसूल कर।

एक महीने के बाद फिर से तेल के दामों में बृद्धि हुई जिसमें

पट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर

और डीज़ल 25 पैसे प्रति लीटर तक महँगा हो गया है। इन दामों में बृद्धि के कारण आज राजधानी

दिल्ली में पट्रोल 83.71 रुपए से 83.97 प्रति लीटर हो गया है और डीज़ल 73.87 रुपए

प्रति लीटर से 74.12 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

मध्यप्रदेश में आज की स्थिति में डीज़ल 82.29 रुपए प्रति लीटर है और

पट्रोल 92.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

देश में पहले से हाई आर्थिक स्थिति गड़बड़ चल रही है एक तरफ़ किसान आंदोलन तो दूसरी

तरफ़ कोरोना संकट से लोगों की नौकरी छूट गई जिस से लाखों लोग बेरोज़गार हो गए।

केंद्र सरकार आम जनता की हालत को समझने का प्रयास करना तो दूर अपनी

सत्ता का विस्तार करने में व्यस्त नज़र आती है।

Previous articleबालों को झड़ने और पतले होने से रोकने के लिए कुछ घरेलू नुस्ख़े जो रखेगा आपके बालों को स्वस्थ और मज़बूत
Next articleWHO का गुड़गाँव के कोविड वैक्सीन सेंटर में दौरा, क्या कहना है WHO टीम का