बड़े बड़े स्टार के साथ काम करने वाले संदीप ने मुंबई में खुदखुशी कर ली।
जिन्होंने केसरी फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ और
एम एस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था।
दोनो फिल्मो में काफी अच्छा रोल भी निभाया था।आपको बता दें
कि संदीप मुंबई के गोरेगांव में अपने फ्लैट में पंखे से लटकर जान ले ली
बताया जा रहा है कुछ दिन पहले संदीप ने अपना वीडियो डाला था
जिंसमे अपनी शादीशुदा जिंदगी से हताश हो चुके थे
यहाँ तक कि उन्हें अपनी पत्नी कंचन पर कई तरह के आरोप लगाए थे
उन्हें यह भी कहा कि उन पर कई शक करती है और उन पर कड़ी निगरानी रखती यह तक की बात नहीं,
उनकी पत्नी उनके साथ ही साथ उनके परिवार वालों की भी धमकी देती ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए।
संदीप ने पत्नी कंचन से 2019 में ही शादी की थी जिंसमे दोंनो ने यवः शर्त रखी थी
अगर उनकी शादी ने चली तो दूर हो जाएंगे।
संदीप का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
जिसमे पुलिस से पूतछताछ करने के बाद यह भी बता चला कि
आखिर पर्सनल लाइफ के अलावा भी कोई और वजह तो नहीं थी,
उनकी पत्नी से भी कई सवाल जवाब भी हुए जिसमे और भी बातें सामने आना बाकी है
जिंसमे पता था चलेगा कि आखिर क्या और है मांजरा।