बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली लाहौर के रेड-लाइट एरिया ‘हीरा मंडी’ पर फिल्म बना सकते हैं।
संजय इन दिनो फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बना रहे हैं।
चर्चा है कि भंसाली जल्द लाहौर के रेड-लाइट एरिया ‘हीरा मंडी’ पर भी फिल्म बनाने जा रहे हैं।
भंसाली ने इस पीरियड ड्रामा पर वेब फिल्म बनाने को लेकर नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है।
कहा जा रहा है कि इस वेब फिल्म की शूटिंग 2021 के शुरुआती महीनों में कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि संजय के लिए यह एक पैशन प्रोजेक्ट है,
फिल्म बड़े स्तर का कस्टम ड्रामा होगा। भंसाली इस वेब फिल्म का निर्देशन नहीं कर रहे हैं।
इस फिल्म को विभू पुरी निर्देशित करेंगे। हीरा मंडी के लिए भंसाली ने रानी मुखर्जी को लेने का मन बनाया था लेकिन बात नहीं बन पाई।
रानी के अलावा प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, प्रीति जिंटा का नाम भी इस प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा गया था।
हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट के लिए किसी भी अभिनेत्री का नाम फाइनल नहीं किया गया है।