MP Budget : मध्यप्रदेश के बजट पर ये क्या कह गए कमलनाथ
Kamalnath

मध्यप्रदेश के बजट पर ये क्या कह गए कमलनाथ

मध्यप्रदेश की सरकार ने आज विधानसभा में बजट पेश किया है जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है
आपको बता दें की प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2021-22 के लिए बजट पास किया है

पेश किये गए इस बजट में सरकार ने सभी विभागों और योजनाओं के लिए बजट का बंटवारा किया है और साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा भी सदन के सामने रखा है

जारी किया वीडियो

सरकार के इस बजट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया है

वीडियो में कमलनाथ एक तुकबंदी के माध्यम से इस बजट को लूटने वाला बताया है

कमलनाथ ने कहा है की


“प्रदेश का किसान कर्जदार
युवा हो गया बेरोजगार
आमजन पर महंगाई की मार
व्यापारी पर करों का भार
कर्मचारियों को भूल गयी सरकार
संवेदनशीलता का हो रहा झूठा प्रचार
जुमलों और घोषणाओं की सरकार
यही है इस बजट का सार”

Kamalnath
Kamalnath

आपको बता दें कि कमलनाथ ने ये सन्देश अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वे बजट को सरकार की नाकामी बता रहे हैं

क्या है बजट में खास

आज पेश किया गया ये बजट मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला ई-बजट है
जिसे वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने टैबलेट के माध्यम से पेश किया है
बजट की सुखद बात ये है की इसमें जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है
और ना ही पिछले करों में कोई बढ़ोतरी की गयी है

बजट में सरकार ने राज्य में 9 नए मेडिकल कॉलेज, भोपाल-इंदौर-उज्जैन में कैंसर हॉस्पिटल खोलने पर स्वीकृति दी है
साथ ही इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए 262 करोड़ का पृथक बजट भी रखा है

आपको बता दें की राज्य सरकार ने इस बार के बजट में गैस पीड़ितों को पेंशन,पुजारियों को मानदेय देने का भी एलान किया है साथ ही 2.69 लाख पथ विक्रेताओं को भी लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है.

Previous articleBhopal Breaking News 6 साल की बच्ची खेलते खेलते गायब
Next articleसुनील शेट्टी के नक्शे कदम पर चलेंगे उनके बेटे अहान शेट्टी।