मध्यप्रदेश के बजट पर ये क्या कह गए कमलनाथ
मध्यप्रदेश की सरकार ने आज विधानसभा में बजट पेश किया है जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है
आपको बता दें की प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2021-22 के लिए बजट पास किया है
पेश किये गए इस बजट में सरकार ने सभी विभागों और योजनाओं के लिए बजट का बंटवारा किया है और साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा भी सदन के सामने रखा है
जारी किया वीडियो
सरकार के इस बजट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया है
वीडियो में कमलनाथ एक तुकबंदी के माध्यम से इस बजट को लूटने वाला बताया है
कमलनाथ ने कहा है की
“प्रदेश का किसान कर्जदार
युवा हो गया बेरोजगार
आमजन पर महंगाई की मार
व्यापारी पर करों का भार
कर्मचारियों को भूल गयी सरकार
संवेदनशीलता का हो रहा झूठा प्रचार
जुमलों और घोषणाओं की सरकार
यही है इस बजट का सार”
आपको बता दें कि कमलनाथ ने ये सन्देश अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वे बजट को सरकार की नाकामी बता रहे हैं
क्या है बजट में खास
आज पेश किया गया ये बजट मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला ई-बजट है
जिसे वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने टैबलेट के माध्यम से पेश किया है
बजट की सुखद बात ये है की इसमें जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है
और ना ही पिछले करों में कोई बढ़ोतरी की गयी है
बजट में सरकार ने राज्य में 9 नए मेडिकल कॉलेज, भोपाल-इंदौर-उज्जैन में कैंसर हॉस्पिटल खोलने पर स्वीकृति दी है
साथ ही इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए 262 करोड़ का पृथक बजट भी रखा है
आपको बता दें की राज्य सरकार ने इस बार के बजट में गैस पीड़ितों को पेंशन,पुजारियों को मानदेय देने का भी एलान किया है साथ ही 2.69 लाख पथ विक्रेताओं को भी लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है.