मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल अब बहुत जल्द बजने वाला है
चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है
और इसीलिए प्रदेश में जल्द ही आचार संहिता लगने की भी संभावना है
बता दें की प्रदेश के सभी निकायों का कार्यकाल पिछले वर्ष ही खत्म हो गया था
लेकिन कोरोना महामारी के कारण चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाए
और तभी से सभी निकायों में प्रशासनिक कार्य काल चल रहा है
चुनाव आयोग के अनुसार अप्रेल या मई के महीने तक चुनाव हो सकते हैं जिसके लिए 6 मार्च को चुनाव आयुक्त बीपी सिंह सभी जिलों के कलेक्टरों से चर्चा करेंगे
इस बैठक के बाद ही आचार संहिता और अन्य व्यवस्थाओं पर अंतिम निर्णय हो पायेगा
सूत्रों के मुताबिक़ 10 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है
दो-तीन चरण में होंगे चुनाव
वर्तमान में देश अभी भी कोरोना से जूझ रहा है जिसे देखते हुए प्रदेश के चुनाव भी कोरोना के साये में ही सम्पन्न होंगे
चुनाव आयोग ने इस बात का संकेत दिया है की सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइड लाइन्स का पूर्णतः पालन किया जाएगा जिसमें हैण्ड सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जायेगा
इसके साथ ही मतदान का समय एक घंटा बढ़ाए जाने पर भी सहमति बन सकती है
निगम चुनाव दो तथा पंचायत चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न होगा
आपको बता दें की मध्यप्रदेश में 16 नगर निगम, 98 नगर पालिकाएं और 264 नगर पंचायतें हैं
प्रदेश में वर्तमान में भाजपा की सरकार है जिसके मुखिया शिवराज सिंह चौहान हैं.
प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम इंदौर है जिसमें भाजपा से मालिनी लक्ष्मण सिंह गौर महापौर हैं