बिग बॉस14 के, फिनाले पहुंचने में महज कुछ दिन ही बचे हुए है
और लोगों के अंदर दिन प्रतिदिन ट्राफी हासिल करने का तनाव भी दिख रहा ,
वही दूसरी ओर फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए कॉन्टेस्ट के बीच खीचा तानी जारी है।
बिग बॉस के नजदीक आते ही सब कॉन्टेस्ट के बीच कहीं ना कहीं किसी न किसी मुद्दे पर लड़ाई झगड़ा और बढ़ जाएगा
Also Read ब्रेकिंग न्यूज़ !! फिर से दिखेगा एक विलयन नए किरदार में।
राखी सावंत ने छीन लिया है जितने की रक़म जिस वजह से अली गोनी हो जाते है गुस्से के बेकाबू।
असल मे बिग बॉस ने एक टास्क दिया था
उसमें राखी सावंत ने फिनाले में पहुंचने के लिए 14,0000 रुपये लेती हुई नजर आयेंगी
जिस कारण घर के सभी सदस्य राखी के खिलाफ हो जाते है।
और वहीं दूसरी तरफ अली गुस्से से बेकाबू होकर यह भी कह देते है,
“किसी का निवाला छीनने का हक नहीं है तुम्हें”। दरसअल बिग बॉस14 के विनर को 50,0000 मिलने वाले होते है
उसमव से राखी ने टास्क के द्वारा 14,0000 की रकम छीन लेती है।
जिस वजह से घर के सदस्य उनके इस फैसले से नाखुश हो जाते है और राखी भी गुस्से में अपना आपा खो कर,
रो रो कर हहाकार मचा देती हैं। और पूरे घर वाले उन पर बरस जाते है।
हालांकि अब शायद राखी भी फिनाले में अपना कदम ले लेती है।
यह भी बता दें कि बिग बॉस14 में फिर से दिखने को मिल रही है रुबीना और जैसमीन के बीच की जंग,
जिंसमे दोनों करेंगे एक दूसरे पर वार। फिलहाल कल के टास्क में रुबीना जीत जाती है
और पहुंच जाती है फिनाले में साथ ही उन्हें मिलता है एक पावर जिंसमे निक्की
तंबोली को चुन कर उन्हें एलिमिनेट होने से बचा लेती है।
अब फिनाले में राखी सावंत के साथ रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली भी फिनाले में पहुंच जाते है