राहुल गाँधी की ये खूबिया नहीं जानते तो जान लीजिये
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र और वर्तमान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम
देश के शीर्ष राजनेताओं में शुमार है.
प्रखर भाषण शैली के साथ साथ राहुल गाँधी राजनीति के तो धुरंधर हैं ही लेकिन इसके अलावा भी
राहुल गांधी में ऐसी कई सारी खूबियां हैं जो उन्हें देश के अन्य नेताओ से अलग बनाती हैं
आज के इस लेख में हम राहुल गांधी से जुडी इन्हीं बातों पर गौर करने जा रहे हैं
मार्शल आर्ट धुरंधर
युवा नेता राहुल गांधी जापानी मार्शल आर्ट एकीडो केस में ब्लैक बैल्ट चैम्पियन हैं
जिसका अभ्यास वे साल 2009 से कर रहे हैं.
आपको पता होना चाहिए की किसी भी मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए
3 से 4 साल की कठिन मेहनत करनी पड़ती है.
पढ़ाई में होनहार
गांधी परिवार के सदस्यों में राहुल गांधी सबसे ज्यादा पढ़े लिखे शख्स हैं.
राहुल ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से एम् फिल में डिग्री की है जो इंग्लॅण्ड का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है.
साथ ही राहुल अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढाई कर चुके हैं
राहुल के अलावा गांधी परिवार में राजीव गांधी,संजय गांधी और इंदिरा गांधी भी विदेश से पढाई कर चुके हैं.
राहुल के नकली नाम की कहानी
हममे से कम लोग ही जानते है की कैम्ब्रिज कॉलेज में पढाई के दौरान
राहुल ने अपना नाम बदल दिया था
तब कॉलेज के कुछ अधिकारीयों को छोड़कर कोई भी उनके वास्तविक नाम को नहीं जानता था
बताया जाता है की ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया था
राहुल गांधी दिनचर्या
राहुल गांधी के दिन की शुरुआत जॉगिंग से होती है.
उनके करीबी लोगों का कहना है कि राहुल चाहे कितने भी व्यस्त हों
लेकिन वे अपनी कसरत के लिए समय निकाल ही लेते हैं.
कसरत के बाद वे अपने दिनभर के शेडूल की जानकारी लेते हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं
राजनीति में एंट्री
अपने पिता की तरह ही राहुल का भी राजनीति में आना पहले से निर्धारित नहीं था
जनवरी 2004 में जब वे अचानक अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचे तब उनकी राजनीतिक एंट्री के कयास लगाने जाने लगे थे
जिसके बाद उन्होंने मार्च 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की
और 3 लाख 90 हजार वोटों से जीत भी दर्ज की.