भोपाल। मध्य प्रदेश के विवादों के “किंग” बने कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार नए विवाद के चलते नहीं, बल्कि “माफी के तीसरे राउंड” के साथ! जी हां, 13 मई, 23 मई और अब 14 मई को भी माफी मांग चुके बदजुबान मंत्री ने शुक्रवार को अपने “अपडेटेड माफीनामा” सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस बार बिना किसी “किंतु-परंतु” के सीधे भारतीय सेना और कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांगी।
“माफी-3.0” में क्या नया?
- “मन दुखी था, भाषा फिसल गई” – विजय शाह ने कहा कि पहलगाम हत्याकांड से वे इतने आहत थे कि “शब्दों का चयन” ठीक से नहीं कर पाए।
- “सेना का सम्मान मेरे खून में” – पर अफसोस, उनके “खून में बहते सम्मान” ने पहले बयान में दिखाई नहीं दिया।
- “बहन सोफिया और देशवासियों, माफ करो!” – इस बार कोर्ट की फटकार के बाद माफीनामे में “नॉन-कंडिशनल अपॉलजी” दी।
“तीन तारीख, तीन माफी, एक ही विवाद!”
- 13 मई – पहली माफी (शायद “हल्की-फुल्की” समझी गई)।
- 23 मई – दूसरी माफी (जब मीडिया और जनता ने “नोटिस” नहीं लिया)।
- 14 मई – तीसरी और “सुपरचार्ज्ड” माफी (कोर्ट का डंडा देखकर)।
कोर्ट ने लगाई फटकार, मंत्री ने झटके हाथ!
हाईकोर्ट ने विजय शाह के “असंवेदनशील” बयान पर कड़ी नाराजगी जताई थी, जिसके बाद उन्होंने “ऑल-इन-वन माफी पैकेज” जारी किया। अब देखना है कि क्या यह “फाइनल अपॉलजी” साबित होगी या “माफी सीरीज” और आगे बढ़ेगी!
#FunFact: अगर विजय शाह का “माफी काउंट” ऐसे ही बढ़ता रहा, तो जल्द ही उनका “माफी मांगने का वर्ल्ड रिकॉर्ड” बन सकता है!
1 Comment
Were a groᥙp of volunteers and opening a new scheme in օur community.
Your web site provided us with ѵaluable info to work on. You have done an impressive job and
our entire community will be gratefᥙl to үou.
http://www.xmc.pl
Here is my blоg … Multilingual information center