टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस १४ में कई उत्तार चढ़ाव आ रहे हे कभी वाइल्ड कार्ड एंट्री तो कभी
सीनियर कंटेस्टेंट शो में मौजूदा कंटेस्टेंट को टककर देने आए। इसी बिच सलमान खान का वीकेंड का वार
सलमान ने लगाई थी अर्शी को फटकार
जब वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान होस्ट सलमान खान ने अर्शी खान से कहा की उन्हें अपनी
फाइट में विकास की माँ को नहीं घसीटना चाहिए था।
अर्शी की काफी बेइज़्ज़ती के बाद सालमन ने उन्हें कहा…..
की मेने आपको आप के सीजन में भी कहा था और अभी भी कहता हूँ
की आप इस शो में एक टैग के साथ आती हे।
जो शायद अपको तभ भी नहीं समझ आया न अभी। …..
क्या मतलब था सलमान खान का “टैग ” से
क्या अर्शी और सलमान एक ही स्टेट से हैं ये हे वो टैग
जहा सलमान का तालुक इंदौर म.प्र से हे वहीँ अर्शी खान भोपाल म.प्र से है।
या फिर दोनों का सरनेम “खान”
या फिर उनका मतलब ये है
की अर्शी आप एक सेलेब्रिटी हैं और अपको इस का ख्याल रखना चाहिए।
“बिग बॉस”
Also Read Next Article
जहाँ अली गोनी और जैस्मिन भसीन की दोस्ती प्यार में बदल रही हे वहीँ निकी तम्बोली का अली के लिए इकरारे मोहबत
बिगबॉस १४ के कंटेस्टेंट अली गोनी इस शो में अपनी फ्रेंड जैस्मिन के लिए आए थे वहीं उनके
आते ही निकी ने जान शानू से अपनी दोस्ती तोड़ ली थी।
और अपने दिल में अली के लिए पसंद का इज़हार पवित्र के सामने किया था।
लेकिन जहाँ बिगबॉस के घर क लोग अली और जैस्मिन की दोस्ती को प्यार में बदलने में लगे हैं.
वहीँ निकी अपनी चाहत का इज़हार करने क लिए तैयार हे
निकी :अली और जेस्मिन सिर्फ दोस्त है
विडिओ मैं निकी राखी को कहती हे की अली और जेस्मिन सिर्फ दोस्त हैं और वो उसकी गैलफ्रेंड नहीं है।
वहीँ राखी उनसे कहती है तो फिर क्या हे तुम भी पीछे मत हटना अपनी चाहत के लिए खड़ी रहना।
फिर निकी कहती हैं में तो बोलने वाली हूँ।