सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चित में आने वाली कंगना राणावत ने क्यों नहीं दी
Celebrities news अभिनेत्री कंगना राणावत जहां हर जगह सोशल मीडिया में अपनी बात को बेबाक तरह से रखने वाली कंगन ,
चाहे वो बॉलीवुड़ के कुछ स्टार के तंज कसने वाले हो या पोलिटक्स के बारे में अपनी टिप्पणी देना हो,
उन्होंने अपनी कोई भी बात रखने में नहीं चूंकि है,
यहाँ तक ही नही कँगना ने क्रिकेटर को भी अपशब्द या फिर कहे अपनी बात को बड़ी चतुराई से रखने वाली कंगना ने,
आखिर क्यों अब तक सर्वश्रेष्ठ राजीव कपूर को श्रद्धांजलि देने का पोस्ट नहीं किया।
जहाँ हर कोई राजीव कपूर को श्रद्धांजलि देने सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहा है।
हालांकि कई बॉलीवुड के सितारे भी खुद श्रदांजलि देने आए हुए है।
अपनी पुरानी यादों के साथ पोस्ट कर रहे है राजीव कपूर की मीठी यादों को याद कर रहे है।
वही दूसरी ओर कंगना राणावत ने अब तक चुप्पी साधी हुई है
एक भी पोस्ट पर राजीव कपूर के लिए कंगना ने पोस्ट ना करते हुए यह जाहिर कर दिया है
कि बॉलीवुड के साथ नाता नही रखना चाहती है।
हालांकि जब बात कंगना से जुड़ी हो तो अपनी बात को कहने में और सुनाने में माहिर रही है।