नई दिल्ली सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने कहा कि उसने पिछले मात्र १ सप्ताह में ही आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित १२ लाख ट्वीट रिकार्ड किए हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में ५ राज्यों छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभाओं के लिये मतदान अगले कुछ दिन में शुरू होने वाला है। ट्विटर ने जारी कहा कि उसने इन राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़ी बातचीत को दिखाने के लिये एक विशेष इमोजी शुरू किया है। सोशल मीडिया साइट ने कहा कि सार्वजनिक चर्चा में अपनी बात रखने के लिये नागरिकों को समर्थन देने के वास्ते उसने कई पहलें की हैं।
मतदान होने तक नागरिकों को सीधे राजनीतिक नेताओं और उम्मीदवारों के साथ जोड़ने के लिये प्लेटफॉर्म पर अनेक पहलें की गई हैं। ट्विटर ने कहा कि अब से लेकर २३ दिसंबर २०१८ तक नागिरक एक विशेष ट्विटर विधानसभा चुनाव-२०१८ इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें राज्यों के लिये अलग हैशटैग भी रखा गया, ताकि नागरिक अपने राज्य को लेकर चल रही परिचर्चा में भाग ले सकें।