पुलिस ने दर्ज किया कैस
भोपाल – अशोका गार्डन से एक मामला और सामने आया हैं जहा एक 13 साल की मासूम बच्ची से दरिन्दिगी की जा रहीं थी। दरअसल मामला यह हैं की यह मासूम बच्ची नागपुर की रहने वाली हैं। जिसे इस की बुआ भोपाल ले आई थी। जिसके बाद भोपाल में इस मासूम के साथ दरिन्दिगी की जा रहीं थीं
बता दे की इसकी बुआ इसकी परवरिश के बहाने साथ ही अच्छी पढ़ाई लिखाई का झांसा देकर नागपुर से भोपाल लाई थीं। जिसके बाद उसका चचेरा भाई उससे घर का काम करवाता था साथ ही उसकी मर पीट भी करता था। हालही में उसने इस मासूम को पानी की टंकी में भी दाल दिया था लेकिन इसकी किसी तरह जान बच गई।
इस बच्ची के साथ हो रहे अत्याचार की ख़राब एक शख्स ने चाइल्ड लाइन को दी जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने इस बच्ची को वहा से छुड़ा लिया हैं। जिसके बाद इस मासूम का मेडिकल कराया गया। चाइल्ड लाइन की इस शियाकत पर पुलिस ने इसके चचरे भाई सचिन विश्वकर्मा पर मारपीट किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।