MP News: मध्य प्रदेश की निर्वासित राजनीति में कांग्रेस सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हावी बनी हुई है। लगभग हर दिन कोई न कोई बीजेपीई नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी में बड़ी सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की है. आज बुदनी क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं का कहना है कि क्षेत्रीय भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था और वे इस बात से दुखी होकर वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. बुदनी के बीजेपी नेता राजेश पटेल के अनुसार करीब 1500 कार्यकर्ताओं के साथ वे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.