बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान साल के आखिरी लम्हों को फुर्सत में गुजार रही हैं।
इंस्टाग्राम पर अपने परिवार संग साझा की…
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान साल के आखिरी लम्हों को फुर्सत में गुजार रही हैं।
इंस्टाग्राम पर अपने परिवार संग साझा की गई तस्वीरों में करीना को आराम फरमाने के मूड में देखा जा सकता है।
पति और बेटे के बिना यह साल मेरे लिए पॉसिबल नहीं हो पाता
अपने इस पोस्ट में करीना कपूर खान, अपने पति व अभिनेता सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ बिस्तर पर
बैठे-बैठे फोटोग्राफी करती दिखाई पड़ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, साल के आखिरी क्षणों को आराम करते हुए बिता रही हूं
और साथ ही मैं इन लड़कों को साल 2020 के परफेक्ट तस्वीर खींचने के लिए फोर्स भी कर रही हूं।
मेरी जिंदगी के इन दो कीमती इंसानों के बिना यह साल मेरे लिए संभव नहीं हो पाता।
दोस्तों, हम एक नई शुरूआत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। सुरक्षित रहिए। हमारी ओर से आपको प्यार और उम्मीद।
हम आप सभी से प्यार करते हैं।
Also Read भोजपूरी एक्टर और बिगबॉस 13 के कंटेस्टेंट खेसारीलाल का न्यू ईयर सॉन्ग हो रहा वायरल
नया साल मुबारक हो।
सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी
और साल 2016 में करीना ने अपने पहले बच्चे तैमूर को जन्म दिया था।
करीना अभी दूसरी दफा मां बनने वाली हैं और
वह सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी के दिनों की तस्वीरें अकसर साझा करती रहती है।