ब्राजील में एक दिन में कोरोनावायरस से 549 और मौतें हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 157,946 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी। एक ही दिन में मरने वालों की संख्या यहां दोगुनी हो गई।
इस बीच, वायरस के 29,787 नए मामलों का पता चला, जिससे महामारी की शुरूआत के बाद से कुल मामलों की संख्या 5,439,641 हो गई। ब्राजील का साओ पौलो राज्य, देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित भी है। यहां अब तक, 38,885 मौतें हो चुकी हैं और 1,098,207 मामले दर्ज हो चुके हैं।