Biden
Biden said may be two lacs more people die ,By the time the corona vaccine becomes available

अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन लोगों के पास उपलब्ध होने तक देश में करीब और दो लाख लोगों की मौत हो सकती है।

श्री बिडेन ने सोमवार को कहा,”कोरोना के कारण देश में औसतन प्रतिदिन करीब एक हजार लोगों की मौत हो रही है और इस बीमारी से अबतक 240,000 लोगों की जान जा चुकी है। अनुमान दर्शाते हैं कि कोरोना वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने तक आने वाले महीनों में और 200,000 लोगों की मौत हो सकती हैं।”

इससे पहले रविवार को श्री बिडेन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई को अपने प्रशासन की प्राथमिकता बताया था और कहा था कि नई अमेरिकी सरकार लॉकडाउन, मास्क लगाने और अन्य उपायों पर सलाह देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को कार्य पर लगाएंगे।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 99,68,015 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,37,568 लोगों की जान चली गई है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में एक लाख से अधिक नए संक्रमित पाए गए हैं।

Previous articleबिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू
Next articleवोलोडिमिर जेलेंस्की जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए-यूक्रेन राष्ट्रपति