मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य विधानसभा उपचुनाव में वे जनादेश को स्वीकार करते हैं और विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है ‘हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया। मैं उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ। उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी , प्रदेश के नव निर्माण के हमारे काम को आगे बढ़ायेगी, प्रदेश को विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी।’
श्री कमलनाथ ने कहा है ‘हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे, प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे, संघर्षरत रहेंगे। इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे।’
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उपचुनाव नतीजों के बीच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के उपयोग पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि अमरीका जैसे राष्ट्र में राष्ट्रपति के चुनाव में ईवीएम का उपयोग नहीं किया जाता है। उनका तर्क है कि ईवीएम में चिप लगी रहती है अौर उसे ‘हैक’ किया जा सकता है। श्री सिंह ने दावा करते हुए कहा कि मांधाता और नेपानगर जैसे विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस की पराजय जैसा कुछ नहीं था, लेकिन वहां भी कांग्रेस पराजित हुयी है। इस तरह की और भी सीट हैं। इसलिए ईवीएम पर सवाल उठते हैं।
प्रशांत
वार्ता