MP News -मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता पी मुरलीधर राव को प्रदेश संगठन प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई देते हुए आज कहा कि उनके अनुभव का लाभ निश्चित तौर पर प्रदेश संगठन को मिलेगा।
श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए प्रदेश संगठन सह प्रभारी श्रीमती पंकजा मुंडे और श्री विश्वेश्वर टुडू को भी बधाई दी है। श्री चौहान ने कहा कि वे श्री राव को प्रदेश संगठन प्रभारी और श्रीमती मुंडे तथा श्री टुडू को सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई देते हैं। श्री चौहान ने कहा कि सभी नवनियुक्त साथियों के अनुभव से पार्टी को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। और सभी कार्यकर्ता नए जोश के साथ जनसेवा में योगदान देंगे।
श्री चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से विभिन्न राज्यों में नियुक्त किए गए सभी प्रभारियों और सह प्रभारियों को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय नेतृत्व ने कल ही विभिन्न राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा की है, जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।