सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में मंगलवार को आत्मघाती विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये।
स्थानीय मीडिया ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि यह विस्फोट एक रेस्तरां को निशाना बनाकर किया गया जो पुलिस अधिकारियों से भरा होता था। यह हमर जजाब जिले में पुलिस एकेडमी के पास स्थित है।
कुछ मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक इस घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है।