छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस बल के जवानों ने आज 5़ 5 किलोग्राम के चार बम बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में स्थित नवीन कमारगुडा पुलिस कैम्प के निर्माण कार्य को सुरक्षा देने तथा गश्त पर निकले जिला पुलिस बल, केन्द्रीय सुरक्षा बल और डीआरजी के जवानों की टीम ने कोंडासावल-जगरगुंडा मार्ग पर 5़ 5 किलोग्राम के 4 बम बरामद किये हैं। नक्सलियों ने यह बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। सभी बम को बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय कर दिया है।