अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन मंगलवार को अपने पहले कैबिनेट के सदस्यों की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक श्री बिडेन के केबिनेट की नामांकन टीम समीक्षा करने

वाली जेन पासकी ने बताया कि श्री बिडेन अपनी टीम को जनता के सामने पेश करना चाहते हैं

और वह इस सप्ताह कैबिनेट सदस्यों की घोषणा करेंगे।

सुश्री पासकी ने कहा है कि श्री बिडेन का कैबिनेट अमेरिका की विचारधारा और पृष्ठभूमि की झलक होगी।

द न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि श्री बिडेन अपने कैबिनेट में एंटोनी

ब्लिंकेन को विदेश मंत्री तथा जैक सुल्लीवन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर सकते हैं।

श्री ब्लिंकेल पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपविदेश मंत्री थे।

Previous articleजब जूही चावला ने ये बात की तो फंस हो गए दांग
Next articleदिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला लॉकडाउन लगाने की मांग खारिज की