Preity -बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लॉस एंजलिस के खाली सड़क की तस्वीर साझा की है।
क्रिसमस से पहले इस शहर में लॉकडॉउन लग गया है। प्रीति फिलहाल इस शहर में मौजूद हैं
और अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से पति के साथ उन्होंने यह तस्वीर साझा की।
Also Read अयोध्या की रीयल लोकेशंस पर ‘राम सेतु’ की शूटिंग करना चाहते हैं अक्षय कुमार
तस्वीर में लॉस एंजलिस की खाली सड़क को देखा जा सकता है।
साथ ही क्रिसमस को लेकर पीछे सजावट भी दिख रही है।
प्रीति ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, लॉस एंजलिस में सड़के फिर खाली हो गई हैं।
और तीन हफ्तों का लॉकडाउन। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ये एकबार फिर हो गया है।
सभी अपना ख्याल रखें। सभी सुरक्षित रहें और अपना मास्क पहने।
Read Next also एक्ट्रेस सारा अली खान ने कहा को-स्टार्स से खुद को कम्पेयर नहीं करती हैं
सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म
केदारनाथ’ से 2018 में डेब्यू किया था। सारा अली खान अंतिम बार कार्तिक आर्यन के साथ
‘लव आज कल’में नजर आई थीं। अब सारा वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नजर आने वाली हैं।