जहाँ हर कोई अपना नया साल अपने अन्दाज़ के साथ ख़ुशनुमा बना रहा है
वही बॉलीवुड के सितारे भी इस दौड़ ने पीछे नहीं है। 2020 के अनुभव के बाद 2021 ने मानो
जैसे सबके पैरों से बेड़ियाँ निकाल दी हों।
सारे जहाँ में ख़ुशी की तरंगो को महसूस किया जा सकता है वही
जेक्लीन फ़र्नांडीज़ ने एक अलग अनुभव के साथ 2021 की शुरुआत की जिसमें
वो महालक्ष्मी रेस कोर्स मुंबई में हॉर्स राइडिंग करती हुई दिख रही है।
Also Read कायली जेनर का आकर्षक बिकनी लुक के साथ नया अन्दाज़
जेक्लीन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर हॉर्स राइडिंग करते हुए जो विडीओ क्लिप व फ़ोटो शेयर की है
उस से समझ आता है वो भी अपने आने वाले वर्ष को जीने के लिए उत्सुक है।
अपनी इन तस्वीरों के माध्यम से नए साल की शुभकामनायें अपने फ़ैन्स को दे रही है।
ये सितारे कही ना कही अपने फ़ॉलोअर्ज़ को भी यही संदेश देते है की हर
दिन की शुरुआत एक नई ऊर्जा के साथ करनी चाहिए