अक्सर चुनाव प्रचार पर लोक लुभावन वाली बातें करते हुए राजनेताओ को तो आपने हमेशा ही देखा होगा
की कैसे वो अपने प्रचार कैम्पेन में जनता को मूर्ख बनाने का भरसक प्रयास करते है।
ट्रम्प ने कुछ हटकर करने का सोचा उन्हें लगा की जनता उनके साहस को तवज्जो देगी।
ट्रम्प अपने साहस को दिखाने के चक्कर में अमेरिकियों के सामने चुनाव कैम्पेन के दौरान
कह दिया की अगर वो चुनाव हारे तो अमेरिका छोड़ देंगे।और आपको तो पता ही है
20 जनवरी 2021 को बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे है।
अब समय आ गया है कि ट्रम्प अपनी बात को साबित करे क्यूँकि उनके विरोधी
उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे है
की कब ट्रम्प अमेरिका छोड़ेंगे और वो अमेरिका छोड़ कर किस देश में रहना पसंद करेंगे।
इस बात पर ट्रम्प चुप्पी साधे हुए दिखते है।
ये बात तो उन्हें भी पता है की ना तो वो अमेरिका कभी छोड़ पाएँगे
और ना ही इसका जवाब देने मीडिया के सामने आ पाएँगे।
अभी चुनाव प्रचार के कैम्पेन में इस तरह का बदलाव आप देखेंगे जिसमें
राजनेता अपना स्वाभिमान तक दाँव पर लगाएँगे।
जिस तरह प्रचार का तरीक़ा बदल रहा है ये किसी कोमेडी शो से कम होता नज़र नहीं आ रहा है।
आपको भी पता ही है की अमेरिका का चुनाव अमेरिका पर अधारित कम विश्व कूटनीति पर मुख्यतः
आधारित होता है।
तो ट्रम्प अमेरिका और विश्व की बात और काम पर बात करने की वजाय
अक्सर अपना साहस दिखाते हुए ही नज़र आते थे।
उनके राजनीतिक करियर में फ़ुल स्टॉप लगते हुए आप देख सकते है।
किसी भी राजनेता के मुँह से अधैर्यापूर्ण बात तो क़तई शोभा नहीं देती
वो भी इतने शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत व्यक्ति
जब ऐसी बचकानी बातें करते है तो ख़ुद हँसी का पात्र बन ना तो तय होता है।