(जैसमीन करेंगी ब्रेकअप)
बिग बॉस14 फिनाले की ओर आगे बढ़ता जा रहा है लोगों के मन में ट्राफी को पाने को चाह भी बड़ी जा रही है।
असल मे बिग बॉस में जो आये कॉन्टेस्ट के दोस्त या रिश्तेदार उनका साथ निभाने के लिए,
तो कहा जा रहा है कि इस वजह से गेम में भी काफी अंतर देखने को मिलेगा है।
वही दूसरी तरफ अभिनव शुक्ला को कर दिया घर से बेघर,
हालाकिं यह फैसला कनेक्शन बनकर आये टीम का था ना कि जनता का था।
बताया जा रहा है कि जैसमीन के लाख समझाने पर भी अली गोनी, रुबीना को सपोर्ट करते नजर आए है,
दोनों इस शो में काफी मस्ती करते और एक दूसरे को मौके पर सांत्वना देते हुए भी दिखाई दिए है।
यहाँ तक कि अली ने रुबीना को अपनी जिंदगी भर के लिए बहन का दर्जा भी दे दिया है।
जिस वजह से जेसमीन खुन्नस खा कर बैठी हुई है।
Also Read celebrities news
और ऐसा माना जा रहा है कि जैसमीन अली गोनी अपनी नाराजगी व्यक्त करके निक्की तंबोली के टीम में चली जाती है।
जिस वजह से फैन्स ने यह दावा किया है कि जैसमीन, अली से ब्रेकअप कर सकती है।
आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि ट्राफी पाने के चक्कर मे कितने लोगों की
होगी दुश्मनी और हमेशा की तरह एक दूसरे को अपशब्द कहा जायेगा।