भारत और चीन के बीच काफी समय से चल रही तनातनी
के बाद अब दोनों देशों के बीच हालत सुधरने लगे हैं.
आज ही भारतीय सेना ने एक वीडियो भी जारी किया था.
जिसमें चीन की सेना लौटती हुई नजर आ रही है
वीडियो में देखा जा सकता है की दोनों सेनाओं के अधिकारी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं.
जिसके बाद जिसके बाद दोनों देश की सेनाएं एक एक करके अपने टैंक पीछे हटा रही हैं
आपको बता दें की भारत और चीन दोनों देशों के बीच काफी लम्बे समय से सैन्य विवाद चल रहा है.
और इसी को लेकर 15 -16 जून की रात को गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच भीषण झड़प हुई थी.
जिसमें 20 भारतीय जवान और 43 चीनी जवान शहीद हुए थे.
गलवान में हुई घटना से लेकर अभी तक दोनों देशों में युद्ध जैसे हालत पैदा हो गए थे.
सीमा पर भी दोनों ने ही अपनी सैन्य ताकत बढ़ा दी थी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज ही
संसद में चीन के मुद्दे पर भाषण दिया है
राजनाथ सिंह ने बताया की दोनों देशों के बीच आपसी सामंजस्य
से अपनी अपनी सेनाएं पीछे लेने पर सहमति बन गयी है
ये कदम दोनों देशों के बीच आपसी समझौते के आधार पर बढ़ाए जाएंगे.
इसके साथ ही सीमा पर दोनों देशों के द्वारा जो भी अस्थायी निर्माण किया गया है उसे हटा दिया जाएगा
राजनाथ सिंह के बयान के बाद ही भारतीय सेना ने ये वीडियो जारी किया है.
जिसमें सेनाओं के पीछे हटने की सारी तस्वीरें हैं.
आमतौर पर चीन को विश्वभर में अपने अड़ियल रवैय्ये के लिए जाना जाता है.
जो अपनी जिद से पीछे नहीं हटता है.
लेकिन भारतीय सेना के साहस और सरकार की
विदेश नीतियों के दम पर आज चीन की सेना पीछे हट चुकी है.
जिसे भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है